राजस्थान-केकेआर मैच से पहले शुरू हुई बारिश, कवर्स से ढका गया मैदान, टॉस में देरी

Update: 2024-05-19 14:27 GMT

आज  गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 70वां और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला  जाना है। हालांकि मैच शुरू भी नहीं हुआ और बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है।। इस मैच में राजस्थान की टीम हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी।

    मैदान को कवर्स से ढका जा रहा है। ऐसे में टॉस में देरी होगी।

 टॉप खिलाड़ी गए वापस

केकेआर के खिलाफ मैच में राजस्थान की एक बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर अपने देश वापस लौट चुके हैं। ऐसे में टॉप ऑर्डर में टीम मुश्किल में दिख रही है। ऐसे में केकेआर का इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी।

  सनराइजर्स से खतरा

केकेआर के खिलाफ मैच में अगर राजस्थान को हार मिलती है और सनराइजर्स की टीम पंजाब को हरा देती है तो, ऐसी स्थिति में राजस्थान 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी जबकि सनराइजर्स के 18 अंक हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह

​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड