IPL: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पराग ने कहा कि विकेट नमी नजर आ रही है लेकिन आगे चलकर यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, आज महीश तीक्ष्णा की जगह फजल हक फारूकी खेलेंगे।
वहीं रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स एकादश : यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, फजल हक फारूकी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकादश : विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जॉश हेजलवुड।