IPL 2025 Restart:: नहीं हो पाएगा RCB vs KKR मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल

Update: 2025-05-16 07:22 GMT

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के कारण लीग को 10 दिन तक रोकना पड़ा था. अब जब यह दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है, फैंस को फिर से निराशा हो सकती है. बारिश की आशंकाओं ने आईपीएल के दोबारा शुरू होने में बड़ा खलल डाला है. बेंगलुरु में फिलहाल कल 15 मई से बारिश हो रही है. 16 मई को भी 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है और 17 मई को भी इसी तरह की संभवना व्यक्त की जा रही है.


बेंगलुरु में आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. जबकि होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश की 65% संभावना है. जबकि तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना 84 प्रतिशत है. हालांकि रात में 7-9 बजे के बीच इसकी संभावना 40 प्रतिशत है, लेकिन रात में 10 बजे के बाद बारिश की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. 98 प्रतिशत संभावना है कि घने बादल छाए रहेंगे. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को फिर से निराशा हो सकती है. जबकि प्लेऑफ की दौड़ में लगी दोनों टीमों के लिए यह मुकबला काफी अहम है.  

Tags:    

Similar News