सोनम ने पुलिस गेम्स में जीता पदक

Update: 2025-07-06 11:50 GMT

अमरोहा। गांव की पगडंडी से निकल कर पहले चीन, बाद में कनाडा तथा अब अमेरिका में तिरंगा फहराने का सपना सोनम सिरोही ने एक बार फिर पूरा किया है। राष्ट्रीय स्तर पर गले में कई मेडल पहनने वाली अमरोहा की इस बेटी की कामयाबी का सफर बदस्तूर जारी है।

तीन दिन पहले उन्होंने अमेरिका में हुए लगातार तीसरे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश को पदक दिलाया है। उन्होंने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि से सोनम ने न सिर्फ परिवार या जिला बल्कि देश को इतराने का मौका दिया है। अब घर लौटने पर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।अमरोहा। गांव की पगडंडी से निकल कर पहले चीन, बाद में कनाडा तथा अब अमेरिका में तिरंगा फहराने का सपना सोनम सिरोही ने एक बार फिर पूरा किया है। राष्ट्रीय स्तर पर गले में कई मेडल पहनने वाली अमरोहा की इस बेटी की कामयाबी का सफर बदस्तूर जारी है।

तीन दिन पहले उन्होंने अमेरिका में हुए लगातार तीसरे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश को पदक दिलाया है। उन्होंने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि से सोनम ने न सिर्फ परिवार या जिला बल्कि देश को इतराने का मौका दिया है। अब घर लौटने पर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News