राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता: छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा टीम रही विजेता;छात्र वर्ग में उपविजेता रहीं
भीलवाड़ा। उदयपुर के एमबी ग्राउंड स्थित अटल बिहारी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं टोंक की टीम उपविजेता रही।
6 दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालारोही की मेजबानी में किया गया। निर्णायक सुशील सेन ने बताया कि छात्र वर्ग में चूरू टीम ने विजेता का ताज पहनाया, जबकि हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा की छात्र टीमें संयुक्त रूप से उपविजेता रहीं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि महिपाल सिंह राठौड़ और भाजपा नेता गजेंद्र भंडारी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। आयोजक शारीरिक शिक्षक किशन सोनी और प्रधानाध्यापिका नीलम मीणा ने बताया कि जूडो में कुल 7 अलग-अलग भार वर्गों में छात्र-छात्राओं के मुकाबले हुए।
जूडो प्रशिक्षक सुशील सेन ने कहा कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं और बीकानेर से राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक आए। अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी दिव्या पंवार ने कहा कि उदयपुर में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय कैम्प के लिए किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा टीम की शानदार जीत ने जिले का नाम रोशन किया।