विराट कोहली घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने, सचिन पीछे छूटे

Update: 2025-11-30 18:23 GMT

रांची  भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मैच में किंग कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ दाएं हाथ बल्लेबाज ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। वह घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 32वीं बार यह अवॉर्ड जीता। इस मामले में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। दोनों ने 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।

यह इस साल कोहली का वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए।

बस बल्ला चलने दो... खेल का मजा लो

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा कि शुरुआत में पिच अच्छी थी, लेकिन 20-25 ओवर के बाद स्लो हो गई। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य बस खेल का आनंद लेना था। विराट ने कहा, 'मैंने सोचा ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। बस गेंद को देखो और खेल का मजा लो। यही वजह थी कि मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।' कोहली ने साफ कहा कि वे बहुत ज्यादा नेट सेशंस में विश्वास नहीं करते। उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी मानसिक स्तर पर होती है। उन्होंने आगे कहा, 'जब तक मैं मानसिक रूप से तेज हूं, फिट हूं और गेम को विज़ुअलाइज कर पा रहा हूं, तब तक सब ठीक है। जिस दिन शुरुआत मिलती है, रन अपने आप आते हैं।'

मैच में क्या हुआ?

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रविवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। अब दोनों टीमें 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

Tags:    

Similar News