ब्रिसबेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया, स्टार्क और नेसर रहे चमकदार
मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 241 रन बनाए और 64 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 69 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़े स्टार्क और नेसर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 177 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी खराब रही और एक समय लगा कि टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन चौथे दिन कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने पारी को संभाला। स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया जिससे इंग्लैंड की टीम मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया को 69 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पर्थ टेस्ट में भी जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। स्टार्क ने कुल आठ विकेट झटके जिसमें पहली पारी में छह विकेट लेना शामिल है। वहीं, नेसर ने पहली पारी में एक विकेट लिया और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।
स्मिथ की आक्रामक बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को गस एटकिंसन ने दो झटके दिए। हालांकि, ट्रेविस हेड और जैक वीदरएल्ड ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन एटकिंसन ने हेड को बोल्ड कर दिया। हेड 22 गेंदों पर दो चौकों एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एटकिंसन ने मार्नस लाबुशेन को जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया जो तीन रन बनाकर आउट हुए। फिल वीदरएल्ड और कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। स्मिथ ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और नौ गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए, जबकि वीदरएल्ड ने 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए।
स्टोक्स-जैक्स की साझेदारी
इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 134 रन से आगे बढ़ाई। स्टोक्स और जैक्स ने चार-चार रन से आगे खेलना शुरू किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कुछ हद तक परेशान किया। स्टोक्स ने इस दौरान अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जैक्स पचासा लगाने से पहले अपना विकेट गंवा बैठे। जैक्स और स्टोक्स के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। जैक्स को नेसर ने अपना शिकार बनाया और वह 92 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नेसर ने स्टोक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई जो 152 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी ऑलआउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा।
स्मिथ और आर्चर के बीच तीखी बहस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच रविवार को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के नौवें ओवर में स्मिथ ने लेग साइड पर एक शानदार चौका लगाया, जिस पर आर्चर भड़कते हुए नजर आए। इसके तुरंत बाद आर्चर ने 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार वाली बाउंसर फेंकी। स्मिथ जब इसे अपरकट करने से चूके, तो आर्चर उनके करीब आए और कुछ कमेंट किया। स्मिथ भी पीछे नहीं हटे और अगली ही दो गेंदों पर 10 रन ठोक डाले, जिसमें 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर लगाया गया एक शानदार छक्का भी शामिल था।
