थाईलैंड में चमके भीलवाड़ा के जाजू, 74 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में दिखाया दम
भीलवाड़ा। थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 74 वर्षीय खिलाड़ी सत्यनारायण जाजू ने बेहतरीन खेल दिखाकर शहर का मान बढ़ाया। जाजू ने 70 से 74 वर्ष आयु वर्ग की डबल्स स्पर्धा में बैंगलुरु के हनुमंत राव के साथ मिलकर हिस्सा लिया।
पहले मुकाबले में जाजू और राव की जोड़ी ने मलेशिया की टीम को 21-16 से हराकर शानदार शुरुआत की। उनका प्रदर्शन खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहा। दूसरे मैच में चीन की जोड़ी के खिलाफ मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन जाजू की जोड़ी 21-15 से हार गई।अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाजू का यह प्रदर्शन उनकी फिटनेस, खेल भावना और निरंतर मेहनत का प्रमाण है।