पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था फैल गई। कार्यक्रम स्थल पर उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ जुटने के कारण हालात बेकाबू हो गए और अफरा तफरी मच गई।
भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहने पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आयोजन के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आयोजन की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े नियमों का पालन किया गया था या नहीं। अधिकारियों के अनुसार, आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों के आधार पर की जाएगी।