रविंद्र के शॉट से घायल हुई चीयर लीडर

Update: 2025-04-09 17:28 GMT
रविंद्र के शॉट से घायल हुई चीयर लीडर
  • whatsapp icon

 पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक ओपनर रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा जोरदार शॉट जमाया, जिससे एक विदेशी चीयर लीडर घायल हो गई. रचिन को चौका तो मिल गया, लेकिन खूबसूरत लड़की दर्द से कराहती नजर आई. दरअसल मार्को जानसेन पंजाब किंग्स की ओर से 6ठा ओवर डालने आए. लेकिन पहली ही गेंद पर चेन्नई के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने जोरदार शॉट जड़ दिया. गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए चली गई, टीम को चौका मिल गया, लेकिन उस गेंद पर पंजाब किंग्स की चीयर लीडर घायल हो गई. गेंद सीधे उसके सीने पर जा लगी, जिससे वो दर्द से कराहने लगी.

Tags:    

Similar News