भारत और इंग्लैंड की पहली पारी बराबर स्कोर पर खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम भी पहली पारी में 387 रन ही बना सकी। भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 100 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज दिन का खेल खत्म करने के लिए उतावले थे और लगातार समय बर्बाद कर रहे थे। जिसके कारण भारतीय कप्तान और अन्य खिलाड़ियों के साथ उनकी नोंकझोक भी हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं।
तीसरे दिन ऋषभ पंत 112 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हुए। राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 198 गेंद में 141 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 100 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार हुए। नीतीश रेड्डी 91 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा 131 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप ने सात रन बनाए। बुमराह खाता नहीं खोल सके। जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके भारत की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
35 ऋषभ पंत
34 विव रिचर्ड्स
30 टिम साउदी
27 यशस्वी जयसवाल
26 शुभमन गिल
राहुल आउट, जड़ा शतक
केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ने के तुरंत बाद राहुल आउट हो गए. बशीर की गेंद पर राहुल ने स्लिप में कैच थमा दिया. राहुल के आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि टीम अब भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 133 रन पीछे है. भारत के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्री पर रवींद्र जडेजा का साथ देने नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं.