CAS का एलान: विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला रविवार को

Update: 2024-08-10 16:45 GMT

दिल्ली। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल मिलेगा या वह खाली हाथ लौटेंगी, इस बात पर फैसला 13 अगस्त को सामने आएगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स ने शनिवार को इस बात का एलान किया। विनेश 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईओए के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।विनेश ने इस मामले के बाद कुश्ती को संन्यास ले लिया था। सीएएस ने कहा था कि वो पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले इस मामले पर फैसला दे देगा। लेकिन सीएएस ने अब 11 अगस्त को फैसला सुनाने की बात कही है। इसी के साथ विनेश और पूरे देश की मेडल की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।

Similar News