Viral Video: पहिया हुआ पंचर, तो निकाला अनोखा जुगाड़, घूम जाएगा सिर

Update: 2025-07-02 01:10 GMT

सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें में नजर आ रहा है कि ट्रक को स्केटबोर्ड की मदद से खींचकर ले जाया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन का समय है, सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. तभी एक ट्रक उस सड़क से गुजरती है. देखने में तो वह एक साधारण ट्रक की तरह लगता है, लेकिन हैरानी तब होती है जब लोगों की नजर उसके पहिये पर जाती है. दरअसल, व्यक्ति ट्रक को स्केटबोर्ड की मदद से चला रहा है. स्केटबोर्ड पर आमतौर पर लोग चढ़कर घूमते हैं.

Full View

इसके के नीचे 4 छोटे पहिये लगे होते हैं, जिसकी मदद से लोग उस पर चढ़कर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. लेकिन शायद ही कभी किसी ने इसका इस्तेमाल इस तरह से किया होगा.बताया जा रहा है कि सड़क से जाते वक्त ट्रक का पहिए पंचर गया था, जिससे ट्रक रास्ते में ही रुक जाती है. इसके बाद ट्रक चला रहे लोग इस अनोखे जुगाड़ का सहारा लेते हैं और ट्रक को स्केटबोर्ड की मदद से लेकर जाने लगता हैं

Tags:    

Similar News