आमतौर पर लोग खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर वाले चूल्हे, इंडक्शन, या मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सब के न होने पर आप किस चीज का इस्तेमाल करेंगे, आपने कभी सोचा है? चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की मदद से.
वीडियो में नजर आ रहा है कि शौचालय के अंदर लकड़ियां जल रही हैं. उसके ऊपर एक बड़ा सा पतीला रखा हुआ है, जिसके अंदर खाना पक रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति आग के कम होने पर उसके अंदर और लकड़ियां डालता है. फिर घूमकर पूरे पतीले को दिखाता है.सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां कुछ लोग इस वीडियो को देख हंस रहे हैं, वहीं कुछ लोग व्यक्ति के इस हरकत से बेहद नाराज हैं. लोगों का कहना है कि यह खाने को अपमान है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.