Viral Video:: गले तक पानी, सिर पर बच्चा, बेटी की जान बचाने के लिए डूबते रहे पिता

Update: 2025-07-03 03:40 GMT
गले तक पानी, सिर पर बच्चा, बेटी की जान बचाने के लिए डूबते रहे पिता
  • whatsapp icon

 कहा जाता है कि एक पिता अपनी संतान के लिए कुछ भी कर सकता है. वह खुद को तकलीफ में रख सकता है, लेकिन अपने बच्चों पर जरा सी आंच तक नहीं आने देता है. एक ऐसे ही पिता का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपनी बच्ची की सुरक्षा के लिए खुद की जान को खतरे में डाल देता है

Full View

Full View

वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर पानी भर गया है. पानी का स्तर लोगों के कंधों तक आ गया है. घर हो या दुकान, सब पानी में डूब चुका है. इसी बीच एक आदमी पानी के अंदर से चलता हुआ नजर आता है. पानी उसके गले तक आ गया है. उसके सिर पर एक स्टील का गमला है, जिसके अंदर एक छोटा सा बच्चा है. व्यक्ति के पास ही एक दूसरा आदमी भी है जो कि उसकी मदद कर रहा है, संतुलन बनाने में. दोनों सावधानी से चलते हुए वहां से बाहर निकलने लगते हैं.इतनी बड़ी मुश्किल की घड़ी में भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं रहती है. वे बहादुरी से बिना हार माने इस संकट की घड़ी का सामना करते हैं. सोशल मीडिया पर बच्चे और उसके पिता का यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों की सलामती के लिए प्रार्थना की है

Tags:    

Similar News