नाथद्वारा में चाकूबाजी के आरोपियों की महिला के कपड़े पहनाकर पुलिस ने कराई परेड
नाथद्वारा, राजसमंद (राहुल आचार्य) । राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में चाकूबाजी की एक पुरानी घटना के आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। 007 गैंग से जुड़े इन आरोपियों को महिला के कपड़े पहनाकर नगर के मुख्य बाजार में परेड करवाई गई, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में डर का संदेश जाए।
लालबाग क्षेत्र में मुकेश नामक युवक पर हुए हमले की जांच में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद नाथद्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर चार बदमाशों की सरेआम पैदल परेड करवाई गई। इस दौरान उन्हें महिला परिधान पहनाए गए थे, जिससे उनकी सार्वजनिक तौर पर फजीहत हो सके।
पुलिस की इस कार्रवाई में डिप्टी एसपी दिनेश सुखवाल, श्रीनाथजी थाना अधिकारी मोहन सिंह और ग्रामीण थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और इसे अपराधियों को सबक सिखाने वाली कार्रवाई बताया।