'मैं उषा वेंस को चुनता', ट्रंप ने भारतीय मूल की सेकेंड लेडी को लेकर कही ऐसी बात, खूब हंसे लोग

By :  vijay
Update: 2025-01-21 07:56 GMT

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि वे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उषा वेंस को चुनते, क्योंकि उषा, जेडी से भी ज्यादा समझदार हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उत्तराधिकार का नियम ऐसे काम नहीं करता। जेडी वेंस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही उनकी पत्नी उषा वेंस (39 वर्षीय) अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बन गई।

ट्रंप ने कही ऐसी बात हंसी के ठहाकों से गूंज उठा पूरा हॉल

सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में गुलाबी रंग का कोट पहने उषा वेंस बहुत खुश दिखाई दीं। उन्होंने एक हाथ में बाइबल लेकर अपने पति जेडी वेंस को शपथ दिलाई। इस दौरान वेंस दंपति के तीनों बच्चे भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने अपनी पूरी टीम की तारीफ की, खासकर जेडी वेंस की। ट्रंप ने कहा कि मैं लंबे समय से जेडी को देख रहा हूं। मैंने ओहायो से सीनेटर पद के लिए भी इनका समर्थन किया था। वह एक अच्छे और बहुत ही समझदार सीनेटर रहे। हालांकि उनसे ज्यादा समझदार उनकी पत्नी हैं। ट्रंप के इतना कहते ही पूरा कैपिटल रोटुंडा हॉल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।


ट्रंप ने आगे कहा कि मैं उषा वेंस को अपने डिप्टी के तौर पर चुनता, लेकिन उत्तराधिकार नियम ऐसे काम नहीं करता। जेडी और उषा, दोनों बहुत अच्छे हैं और दोनों का शानदार करियर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज ब्रेट कावानॉ ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। ब्रेट कावानॉ पूर्व में उषा वेंस के मेंटर रह चुके हैं। उषा, ब्रेट कावानॉ और मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के साथ काम कर चुकी हैं।


आंध्र प्रदेश से है उषा वेंस के माता-पिता का ताल्लुक

उषा वेंस एक भारतीय अप्रवासी माता-पिता की संतान हैं। उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के निवासी थे, जो बेहतर करियर की तलाश में अमेरिका चले गए और फिर वहीं बस गए। उषा वेंस का जन्म कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हुआ। बीते साल जुलाई में रिपब्लिकन कन्वेंशन के दौरान अपने संबोधन में उषा ने कहा था कि मेरा बैकग्राउंड जेडी के बैकग्राउंड से बहुत अलग है। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली बढ़ी। मेरे माता-पिता भारत से आए थे। मेरा और जेडी का मिलना और प्यार और शादी, इस महान देश का उदाहरण है। उषा एक हिंदू हैं और वे अमेरिका की सबसे युवा सेकेंड लेडी में से एक हैं। उषा वेंस इस बात का उदाहरण हैं अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की राजनीति में भागीदारी लगातार बढ़ रही है। साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को टक्कर देने वाली कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं।

जेडी वेंस खुद के धार्मिक होने का श्रेय भी अपनी पत्नी उषा को देते हैं। वेंस ने साल 2020 में एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि अगर मैं कभी भी बहुत ज्यादा अहंकारी महसूस करता हूं तो मैं अपनी पत्नी के बारे में सोच लेता हूं क्योंकि वे मुझसे ज्यादा प्रतिभावान हैं और लोगों को ये पता ही नहीं हैं कि वे कितनी बुद्धिमान हैं। जेडी और उषा की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी। साल 2014 में केंटुकी में दोनों की शादी भारतीय रीति-रिवाज से हुई।

Similar News