महंगाई से हाहाकार: पाकिस्तान में बकरीद से पहले टमाटर बिका 200 रु किलो , धारा 144 लगाई

Update: 2024-06-16 18:49 GMT

ईद से पहले पाकिस्तान में जनता बेतहाशा महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। पड़ोसी मुल्क में टमाटर की कीमतें पिछले कुछ दिनों में आसमान छू रही हैं। रविवार को यहां बाजारों में एक किलोग्राम टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 200 रुपए (स्थानीय मुद्रा) तक चुकाने पड़े। जबकि पेशावर में स्थानीय प्रशासन ने इसका रेट 100 रुपए तय किया था।

धारा 144 लागू, पेशावर से बाहर टमाटर ले जाने पर रोक

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में लोकल रिटेल मार्केट में ईद-उल-अज़हा के महज एक दिन पहले टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। पेशावर में कीमतें पीकेआर 200 प्रति किलोग्राम से अधिक हो गईं। पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर जिले से बाहर टमाटर ले जाने पर रोक लगाई दी है। आमतौर पर टमाटर की कीमतों में हर साल रमज़ान और ईद-उल-अधा के दौरान उछाल आता है।

Tags:    

Similar News