डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस…: बिना किसी डील के व्हाइट हाउस से निकले जेलेंस्की, ट्रंप बोले- जब शांति के लिए तैयार हों तभी आना

Update: 2025-03-01 03:05 GMT



 वाशिंगटन। रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने व्हाइट हाउस गए थे, ताकि सुलह का कुछ रास्ता निकल सके। दोनों की मुलाकात के दौरान व्हाइट हाउस में जो कुछ हुआ, उसे देखकर पूरी दुनिया हैरत में है।

यहां मीडिया के सामने ट्रंप और जेलेंस्की के सामने तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उनके कारण कितने ही लोगों की जान गई और अभी भी लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में है।

 

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि यदि रूस से युद्ध के दौरान अमेरिका मदद नहीं करता, दो हफ्तों में ही युद्ध खत्म हो जाता। इस दौरान जेलेंस्की पर व्हाइट हाउस आकर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगा है।

चर्चा के दौरान जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा कहा। इस पर ट्रंप भड़क गए। ट्रंप ने कहा कि वो किसी की तारीफ नहीं कर रहे हैं, वो सिर्फ अमेरिका और इस दुनिया के लिए बात कर रहे हैं।


Earthquake Today: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान से पटना और पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए झटकेEarthquake Today: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान से पटना और पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए झटके

वोट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर करने ही होंगे। बहस के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि आपके जोर से बोलने से समझौता नहीं हो जाएगा। इस पर भी ट्रंप भड़क गए।

ट्रंप के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को बचाना चाहता है, लेकिन लगता है कि जेलेंस्की युद्ध समाप्त नहीं करना चाहते हैं।

क्या आपके पास सूट है?

रियल अमेरिकाज वॉयस के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से पूछा कि आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है। अमेरिका के बहुत से लोगों को लगता है कि आप अपने पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते हैं। सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि मैं युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह। हो सकता है कि इससे बेहतर भी। शायद इससे कुछ सस्ता। हम देखेंगे।

 

जेलेंस्की ने माफी मांगने से किया माना

डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन पर लगातार युद्ध विराम का दबाव बनाने में जुटे हैं। इसी मुद्दे पर अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रही। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं है।

 

मैंने कुछ बुरा नहीं किया: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस पर खेद जताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव को टेलीविजन पर दिखाया गया। जब उनसे पूछा गया कि आपको ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।

हमारे पक्ष में रहे ट्रंप

जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बहुत करीबी हैं। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह (ट्रंप) मध्य में रहे। वह हमारे पक्ष में रहे। जब उनसे पूछा गया कि ताजा विवाद के बाद क्या ट्रंप के साथ उनके रिश्ते को बचाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल।

Similar News