रूस में आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप, कामचटका के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी
नई दिल्ली । रूस के कामचटका में आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद 5.8 तीव्रता के 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए. कामचटका के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
वहीं कुरिल द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया. पूर्वी तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं. सभी आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया.
लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. बीते 3 माह में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आए. कामचटका इलाके में इस साल 1,200 भूकंप दर्ज किए गए.
रूस के कामचटका में आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप:
-भूकंप के बाद 5.8 तीव्रता के 5 आफ्टरशॉक महसूस
-कामचटका के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी
-वहीं कुरिल द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी सुनामी का अलर्ट
-पूर्वी तट पर देखी गईं 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें
-सभी आपातकालीन सेवाओं को रखा गया हाई अलर्ट पर
-लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं
-बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आए
-कामचटका इलाके में इस साल 1,200 भूकंप किए गए दर्ज
