विदेश मंत्री लावरोव ने साफ किया- शर्तों के हल होने पर ही पुतिन मिलेंगे जेलेंस्की से

Update: 2025-08-22 18:47 GMT

मास्को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं, बशर्ते युद्ध समाधान से संबंधित सभी मुद्दों का पूरी तरह से समाधान हो जाए।

लावरोव ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने बार-बार कहा है कि अगर विशेषज्ञों और मंत्रियों द्वारा यह समझ बन जाए कि उच्चतम स्तर पर विचार-विमर्श की आवश्यकता वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम हो गया है, तो वह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत अन्य लोगों से मिलने के लिए तैयार हैं।

ट्रंप ने पुतिन-जेलेंस्की को आमने-सामने मिलने का दिया था सुझाव

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ अपनी हालिया बातचीत के बाद सुझाव दिया कि रूसी और यूक्रेनी नेताओं को उनके साथ संभावित त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन से पहले आमने-सामने मिलना चाहिए। सोमवार को वाशिंगटन का दौरा करने वाले जेलेंस्की ने दावा किया कि वह पुतिन के साथ बातचीत करने के इच्छुक हैं।

जेलेंस्की पुतिन के साथ जल्द से जल्द मुलाकात की कर रहे कोशिश

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेनी नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए पुतिन के साथ जल्द से जल्द मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेलेंस्की को चिंता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान उनकी ओर कम हो रहा है। लावरोव ने यह भी बताया कि जेलेंस्की ने पहले पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत को अस्वीकार कर दिया था। साथ ही 2022 में ऐसी बातचीत पर प्रतिबंध लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे उन्होंने अभी तक रद्द नहीं किया है।

जेलेंस्की शांति वार्ता में शामिल होने के बजाय इसे शो बना रहे

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति वार्ता में ईमानदारी से शामिल होने के बजाय, इसे एक तरह का शो बना रहे हैं। उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि जेलेंस्की वार्ता की गंभीर मेहनत को छोड़कर, उसे उसी तरह 'स्पेशल इफेक्ट्स और ट्रिक्स' से सजाते हैं जैसे वह कॉमेडी शो (KVN और क्वार्टल 95) में किया करते थे।

पुतिन-ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रहने का समर्थन किया

वहीं, क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बताया कि सोमवार को पुतिन और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई। उसमें दोनों नेताओं ने इस बात का समर्थन किया कि रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रहनी चाहिए, जो पहले मई में इस्तांबुल में हुई थी। उन्होंने ये भी चर्चा की कि भविष्य में इन वार्ताओं में उच्च स्तर के अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News