इस्राइल ने की गाजा को बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा,पीने के पानी का भी खड़ा हो सकता है संकट
इस्राइल ने रविवार को घोषणा की कि वह गाजा को अपनी बिजली की आपूर्ति बंद कर देगा। यह घोषणा कबसे प्रभावी होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस फैसले से गाजा में पीने के पानी बनाने वाले संयंत्रों पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इन संयंत्रों को बिजली की आपूर्ति इस्राइल से ही होती है।
यह घोषणा तब की गई है, जब इस्राइल ने एक हफ्ते पहले ही गाजा में करीब 20 लाख से अधिक लोगों के लिए सभी सामान की आपूर्ति रोक दी थी। इस्राइल का मकसद हमास पर दबाव बनाना है, ताकि वह संघर्षविराम के पहले चरण के विस्तार को स्वीकार करे, जो पिछले सप्ताहांत में समाप्त हो गया था।
वहीं, हमास संघर्षविराम के दूसरे चरण की बातचीत शुरू करने का दबाव बना रहा है, जो ज्यादा जटिल है। इस्राइल के उर्जा मंत्री ने गाजा की बिजली आपूर्ति रोकने के लिए इस्राइल उर्जा निगम को नया पत्र भेजा है। गाजा को युद्ध ने बुरी तरह तबाह कर दिया है और अब बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस्राइल और हमास के बीच अब तक के सबसे विनाशकारी युद्ध संघर्षविराम के कारण रुका है। युद्ध सात अक्तूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमले शुरू किए थे। संघर्षविराम के पहले चरण के दौरान 25 जीवित और आठ मृतक बंधकों के अवशेषों की वापसी हुई, जबकि करीब दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।
इस्राइली सैनिक पहली बार बफर क्षेत्रों से वापस लौटे हैं। हजारों विस्थापित फलस्तीनियों ने युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार उत्तरी गाजा में वापसी की है। जब तक इस्राइल ने आपूर्ति नहीं रोकी थी, तब तक हर दिन सैकड़ों ट्रकों में मदद सामग्री गाजा में भेजी जा रही थी। इस्राइल-हमास के युद्ध में अब तक 1,200 से ज्यादा इस्राइली और 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।