एच-1बी वीजा पर ट्रंप का ये बयान भारतीयों को कर देगा खुश, मस्क भी कर चुके हैं समर्थन
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही एच-1बी वीजा को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। दरअसल ट्रंप समर्थक वर्ग एच-1बी वीजा का विरोध कर रहा है। हालांकि ट्रंप समर्थक ही एलन मस्क और विवेक रामास्वामी जैसे लोग एच-1बी वीजा का समर्थन कर चुके हैं। अब जब डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है तो इस बात पर सभी की नजरें थीं कि ट्रंप एच-1बी वीजा को लेकर क्या फैसला करते हैं। हालांकि अब ट्रंप के ताजा बयान से भारतीयों को खुश हो जाना चाहिए क्योंकि ट्रंप ने एच-1बी वीजा का समर्थन किया है और इसे जारी रखने के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि एच-1बी वीजा का सबसे ज्यादा लाभ लेने वाले लोगों में भारतीय ही शामिल हैं।
ट्रंप ने एच-1बी वीजा का किया समर्थन
दरअसल ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात की। इस दौरान एच-1बी वीजा को लेकर जब सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि 'मुझे इसके दोनों तर्क पसंद हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे देश में सक्षम लोग आएं, लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता।' ट्रंप ने कहा कि 'मैं सिर्फ इंजीनियर्स के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि हर स्तर पर सक्षम लोग आने चाहिए।'
ट्रंप ने कहा कि 'मैं एच-1बी वीजा कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मैं इस कार्यक्रम का उपयोग करता हूं। वाइन विशेषज्ञ, यहां तक कि वेटर, उच्च गुणवत्ता वाले वेटर, आपको सबसे अच्छे लोग मिलने चाहिए। इसलिए हमें गुणवत्ता वाले लोगों को लाना होगा। इससे हम अपने व्यवसायों का विस्तार कर रहे हैं और इसमें सभी का ध्यान रखा जा रहा है।'
ट्रम्प ने सिल्क रोड वेबसाइट के संस्थापक की आजीवन कारावास की सजा माफ की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को ड्रग्स बेचने के लिए इस्तेमाल होने वाली गुप्त वेबसाइट सिल्क रोड के संस्थापक रॉस उलब्रिच को माफ कर दिया है। उलब्रिच को 2015 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले पूरे दिन उलब्रिच की मां से बात की थी। ट्रंप ने लिखा कि 'मुझे खुशी है कि मैंने उनके बेटे रॉस को पूर्ण और बिना किसी शर्त के क्षमादान दिया है। उसे दोषी ठहराने के लिए काम करने वाले लोग वही थे, जिन्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया गया था। ट्रम्प ने उलब्रिच की जेल की सजा को हास्यास्पद भी कहा।
ट्रंप पहली यात्रा पर उत्तरी कैरोलिना, कैलिफोर्निया, नेवादा जाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की पहली यात्रा पर लॉस एंजिलिस, नेवादा और उत्तरी कैरोलिना का दौरा करेंगे। ट्रंप ने आग से तबाह हुए लॉस एंजिलिस की हरसंभव मदद का वादा किया और लॉस एंजिलिस को पर्याप्त फंड देने की बात कही। ट्रंप नेवादा भी जाएंगे और वहां उन्हें जिताने के लिए जनता को धन्यवाद देंगे। नेवादा पारंपरिक तौर पर डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ माना जाता है।