एपस्टीन मामले में अपने ही समर्थकों पर भड़के ट्रंप, बोले- ये कभी नहीं सीखेंगे

By :  vijay
Update: 2025-07-17 05:32 GMT
एपस्टीन मामले में अपने ही समर्थकों पर भड़के ट्रंप, बोले- ये कभी नहीं सीखेंगे
  • whatsapp icon

वॉशिंगटन  जेफ्री एपस्टीन मामले की फाइलों के खुलासे का दबाव ट्रंप प्रशासन पर बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि ट्रंप इसे लेकर नाराज हो गए हैं और इस बार उन्होंने अपने समर्थकों को ही लताड़ लगा दी है। ट्रंप ने कहा कि उनके जो पूर्व समर्थक डेमोक्रेटिक पार्टी की बकवास में फंसकर एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं, वे कमजोर हैं और अब उन्हें अपने इन कमजोर समर्थकों का साथ नहीं चाहिए। एपस्टीन मामले पर ट्रंप के इस बयान से साफ है कि रिपब्लिकन पार्टी में दरारें उभर रही हैं।

 क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि जेफ्री एपस्टीन अमेरिका का एक कुख्यात यौन तस्कर और अरबपति फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप लगे। एपस्टीन ने साल 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी। हालांकि उसकी मौत के बाद भी उससे जुड़ी कई कहानियां अभी चलती रहती हैं। हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने न्याय विभाग और एफबीआई को एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने से रोक दिया है। इसके बाद हंगामा शुरू हुआ है। दरअसल कई लोगों के आरोप है कि एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में राष्ट्रपति ट्रंप का भी नाम है। कभी ट्रंप के समर्थक रहे और अब आलोचक एलन मस्क ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। कई रिपब्लिकन सांसद भी न्याय विभाग पर दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का दबाव बना रहे हैं। यही वजह है कि एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग हो रही है।

समर्थकों पर ही भड़के ट्रंप

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी इस मुद्दे का इस्तेमाल उन पर हमला करने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'डेमोक्रेटिक पार्टी का नया घोटाला वही है, जिसे हम हमेशा जेफ्री एपस्टीन होक्स कहेंगे और मेरे पुराने समर्थक भी इस बकवास में पूरी तरह से फंस गए हैं। उन्होंने अपना सबक नहीं सीखा है और शायद कभी सीखेंगे भी नहीं, भले ही पागल वामपंथियों ने उन्हें आठ साल ठगा हो।'

Tags:    

Similar News