जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से की मुलाकात, खनिज संपदा डील और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को रूस के साथ पिछले तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को दरवाजे पर लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की से हाथ मिलाते वक्त मीडिया से कहा, 'ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।'
बताया जा रहा है कि जेलेंस्की का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। इसका उद्देश्य युद्ध से क्षतिग्रस्त यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए फंडिंग करना है। यह दोनों देशों को एक दूसरे से घनिष्ठ रूप से जोड़ेगा। इस समझौते के बाद अमेरिका को निवेश के बदले यूक्रेन की खनिज संपदा तक आसान पहुंच मिलेगी। यूक्रेन को ठोस सुरक्षा गारंटी की उम्मीद है। बताया जा रहा है समझौते के बाद व्यापक शांति वार्ता की शुरुआत हो सकती है।
ट्रंप से मुलाकात से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक अमेरिकी सीनेट प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारी चर्चा यूक्रेन के लिए निरंतर सैन्य सहायता, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के प्रयासों, युद्ध को समाप्त करने के हमारे दृष्टिकोण और मजबूत सुरक्षा गारंटी के महत्व पर केंद्रित है। जेलेंस्की ने कहा कि हमें संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे रणनीतिक साझेदार और मित्र होने पर गर्व है। हम रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के सभी तीन वर्षों के दौरान यूक्रेन के लिए अटूट समर्थन के लिए आभारी हैं।
स्टार्मर से ट्रंप की हुई थी मुलाकात
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की थी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करने का बहुत कम समय बचा है। जबकि ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि तीन साल से चल रहे युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिका का नेतृत्व आवश्यक होगा।