इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी

Update: 2025-08-10 12:37 GMT
इंस्टाग्राम पर हुए दो बड़े बदलाव, यूज़र्स की हुई चांदी
  • whatsapp icon

इंस्टाग्राम ने एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म पर नई फीचर अपडेट पेश करके साफ कर दिया है कि वह स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स से आइडिया लेने में पीछे नहीं है. कंपनी ने इस बार खासतौर पर Reels और लोकेशन-शेयरिंग फीचर में बदलाव किए हैं, जिनका मकसद यूज़र्स को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर बनाए रखना है. Reels अब इंस्टाग्राम की पहचान का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, हालांकि ये फॉर्मेट टिकटॉक से लिया गया था.

अब कंपनी ने टिकटॉक जैसी सुविधा देते हुए सभी यूज़र्स के Reels को रीपोस्ट करने की सुविधा शुरू कर दी है, चाहे आप उन्हें फॉलो करते हों या नहीं. पहले, इंस्टाग्राम पर Reels सिर्फ स्टोरी के जरिए शेयर की जा सकती थीं, लेकिन अब आप सीधे उन्हें रीपोस्ट कर सकते हैं. रीपोस्ट किए गए वीडियो एक अलग फीड में और आपके फॉलोअर्स की मेन फीड में भी दिखाई देंगे.लाइव लोकेशन में भी बदलाव

इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने लोकेशन-शेयरिंग फीचर में भी बदलाव किए हैं. अब ‘लाइव मैप’ फीचर के जरिए आप उन दोस्तों की लोकेशन देख सकते हैं, जिन्होंने आपको अपनी लोकेशन ट्रैक करने की अनुमति दी है. ये फीचर स्नैपचैट के ‘Snap Map’ जैसा है. अच्छी बात यह है कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको मैनुअली ऑन करना होगा, जिससे प्राइवेसी सेफ रहेगी.

कुछ समय से इंस्टाग्राम को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है कि वह एक नॉर्मल फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म से हटकर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है. मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म अब कंटेंट क्रिएटर्स पर ज्यादा फोकस करता है, लेकिन कई बार नए फीचर्स की भरमार यूज़र्स को कंफ्यूज भी कर देती है.

 

कंपनी का यह कदम दिखाता है कि इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-शेयरिंग तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि वह अपने यूज़र्स को वीडियो, लोकेशन और इंटरैक्टिव टूल्स के जरिए जोड़े रखना चाहता है. हालांकि, यह बदलाव हर यूज़र को पसंद आए, यह जरूरी नहीं है, खासकर उन लोगों को जो इंस्टाग्राम के पुराने वर्जन को याद करते हैं.

Tags:    

Similar News