गर्मी के मौसम में Electric Car में न लग जाए आग, रखना चाहिए ध्यान

उत्तर भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। दिन के समय में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण Electric Car में आग लगने जैसी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार को चलाते हैं और गर्मियों में उसे आग से बचाना चाहते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
गर्मियों में Electric Car को होता है नुकसान
किसी भी इलेक्ट्रिक कार में बैटरी का उपयोग किया जाता है। ज्यादा तापमान के कारण बैटरी को नुकसान होता है। लेकिन यह नुकसान लोगों की लापरवाही के कारण भी बढ़ जाता है और कई बार आग लगने जैसे हादसे भी हो जाते हैं।
ओवरचार्ज न करें
कभी भी इलेक्ट्रिक कार को ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। एक बार चार्जिंग होने के बाद समय से ही चार्जर को हटा देना चाहिए। इससे गाड़ी की बैटरी पर लंबे समय में बुरा असर नहीं होता और कार को आग लगने जैसी घटना से भी बचाया जा सकता है।
धूप में न करें पार्क
इलेक्ट्रिक कार के साथ गर्मियों में इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि उसे कभी भी ऐसी जगह पर पार्क नहीं करना चाहिए जहां पर कार के ऊपर सीधी धूप आए। इससे कार के तापमान में बढ़ोतरी होती है। साथ ही कार की बैटरी के तापमान में भी बढ़ोतरी होती है और बैटरी को नुकसान पहुंचता है।
कवर्ड पार्किंग में करें पार्क
कार को गर्मियों में हमेशा कवर्ड पार्किंग में ही पार्क करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे न सिर्फ केबिन के तापमान को कम रखने में मदद मिलती है, साथ ही बैटरी के तापमान पर भी नियंंत्रण बनाए रखने में मदद मिलती है। ऐसा होने पर आग लगने का खतरा भी कम हो जाता है।
सफर के तुरंत बाद न करें यह काम
कार चलाकर अपनी मंजिल पर पहुंचने के तुरंत बाद इलेक्ट्रिक कार को कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। कार चलाने के बाद जब पार्क करते हैं तो बैटरी का तापमान काफी ज्यादा होता है। ऐसे में अगर उसे चार्ज किया जाएगा ताे तापमान में और बढ़ोतरी हो जाएगी। इसकी जगह कार को थोड़ा समय बाद चार्ज करेंगे तो बैटरी का तापमान कम हो जाएगा और बैटरी की उम्र में भी बढ़ोतरी होगी।