सामाजिक फैसले के जमानतदार से पैसे लेने गये बुजुर्ग को बंदी बनाकर पीटा, जातिगत किया अपमानित

Update: 2024-05-18 10:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सामाजिक फैसले के रुपये लेने गये एक बुजुर्ग को पिता-पुत्र ने बंदी बनाकर न केवल पीटा, बल्कि उसे जातिगत अपमानित भी किया। पीडि़त ने बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गणेशपुरा निवासी बरदीचंद्र 77 पुत्र देबीलाल रैगर ने महेंद्र सिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत व निक्कू पुत्र महेंद्रसिंह राजपत के खिलाफ रिपोर्ट दी। बरदीचंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में उनके गांव में सामाजिक स्तर पर फैसला हुआ था । इसमें महेन्द्र सिंह ने कामां निवासी चतुर्भुज रेगर, मदन रेगर व फुलचन्द्र रेगर के 25 हजार रुपये की जमानत ली थी। यह राशि आरोपित से 11 मई को लेने थे जो अब तक नहीं दिये है । बरदीचंद्र का आरोप है कि 17 मई को वह पैसे लेने गया तो दोनो आरोपितो ंने उसे बंदी बनाकर लाठियों से मारपीट की और उसकी हत्या करना चाही। उसके साथ जातिगत गाली गलोच कर हाथ पेर तोडऩे की धमकी दी। पीडि़त को उसके परिचितों ने बिजौलियां अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।  

Similar News