पत्नी गई थी कपड़े धोने, पति ने फंदा लगाकर दे दी जान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मानगढ़ गांव के एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
बिजौलियां थाने के दीवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मानगढ़ निवासी कैलाश 30 पुत्र रामलाल भील बुधवार दोपहर घर पर ही था। उसके पिता मजदूरी व पत्नी कपड़े धोने गई थी। कैलाश ने गले में रस्सी का फंदा डाला और कड़े से झूल गया। दीवान सिंह ने बताया कि पत्नी जब घर लौटकर आई तो उसे पति फंद से झूलता मिला। उसने अपनी सास और परिजनों को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। सिंह ने बताया कि कैलाश शराब पीता था। आज भी उसने नशे की हालत में यह कदम उठाया। खुदकुशी के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।