नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद एनडीए सरकार गठित हो गई है। इसके बाद से चर्चा की जा रही थी कि सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा। आज (मंगलवार) देर रात इस चर्चा पर विराम लग गया है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता होंगे। इस बात का एलान पार्टी की ओर से किया गया।