Kedarnath me hadsa: फाटा हेलीपैड के पास आया भारी मलबा, चार नेपाली मजदूर दबे; मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-23 02:11 GMT
रुद्रप्रयाग। : गत रात्रि हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यहां फाटा के पास खाट गदेरे के उफान में आने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार रात्रि को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।
Kedarnath Dham Yatraजिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गुरुवार रात्रि को समय 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया और चारों के शव मलबे से निकाले गए। चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी हैं।