घर के पास से लडक़ी को उठा ले गये चार युवक, किया गैंगरेप, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2024-12-29 14:53 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को घर के पास से चार युवक उठा ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया। पीडि़ता के रिश्तेदार ने चारों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक 15 साल की लडक़ी बीती रात अपने घर के नजदीक थी। इसी दौरान एक बाइक से चार युवक आये और लडक़ी को जबरन डरा-धमका कर अपने साथ ले गये। इसके बाद चारों युवकों ने उसे एकांत में ले जाक र बारी-बारी से रेप किया। इस घटना को अंजाम देने के बाद ये आरोपित, पीडि़ता को पुन: उसके गांव के आस-पास छोड़ गये। घटना, शनिवार रात की बताई गई है। इसे लेकर लडक़ी के एक रिश्तेदार ने रविवार को मांडल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसकी जांच डीएसपी, मांडल मेघा गोयल कर रही हैं।