नए साल के पहले दिन हादसा: गुजरात से राजस्थान आ रही लग्जरी बस को टैंकर ने मारी टक्कर 3 की मौत 20 घायल
बनासकांठा। नए साल के पहले दिन बनासकांठा जिले के सुइगम में जामनगर से राजस्थान जा रही लग्जरी बस को गलत साइड से आकर टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लग्जरी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि20 लोग घायल हो गए
जानकारी के अनुसार बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी टैंकर से जोरदार टक्कर में सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को 108 के माध्यम से भाभर, थराद सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
वही मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुइगाम सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ले जाने की पूरी कोशिश की। हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी बस पूरी तरह से नष्ट हो गई।