मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स शुरू: अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजेंगे पीएम मोदी चादर

Update: 2025-01-01 18:12 GMT
अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजेंगे  पीएम मोदी चादर
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। पीएम मोदी गुरुवार शाम छह बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक चादर सौंपेंगे। यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स 28 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है।

दरअसल, पीएम पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी दस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं। यह 11वीं बार होगा जब उन्होंने इस परंपरा में हिस्सा लिया है। पिछले साल, 812वें उर्स के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और जमाल सिद्दीकी ने दरगाह पर चादर पेश की थी।

Tags:    

Similar News