ट्रेनों के टिकट की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, आरपीएफ एआइ की मदद से कसेगी शिकंजा

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 08:40 GMT

 ट्रेनों के टिकट की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एआइ की मदद से इस तरह की गतिविधियों को रोकेगी और आरोपियों पर शिकंजा कसेगी।

  रेलवे अधिकारी ने बताया कि यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे नित नई तकनीक का उपयोग कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से असामान्य टिकट बुकिंग की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली में चेहरे की पहचान व फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके शुरू होने से टिकट बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सकेगा। 

रेल अधिकारी के मुताबिक एआइ की मदद से टिकट डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा। इससे कहां, किस रूट पर कब कालाबाजारी हो रही है, इसका पता लगाया जा सकेगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Similar News