ट्रेन में महिला रेलकर्मी की हत्या, शव टॉयलेट में छिपाया

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 08:56 GMT

नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के जनरल कोच के शौचालय में महिला रेल कर्मचारी (59) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन को मथुरा स्टेशन पर रोककर शव उतारा गया। सूचना पर पहुंचे महिला के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ थाना जीआरपी में केस दर्ज कराया है। मथुरा जीआरपी ने जीरो पर दर्ज मुकदमे की जांच दिल्ली जीआरपी को भेज दी है।

जीआरपी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस सोमवार रात नई दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। ट्रेन के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पार करते ही सामान्य कोच के शौचालय में यात्रियों ने एक महिला को मरणासन्न हाल में देखा। सिर से खून बह रहा था।ट्रेन के टायलेट में मरणासन्न महिला को देख यात्री गांव सिखरा (हाथरस) निवासी पुष्कर रावत ने सूचना 139 पर दी।

रेलवे कंट्रोल ने घटना की जानकारी मथुरा आरपीएफ को दी। एपी एक्सप्रेस का मथुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं है। सूचना के बाद सोमवार रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म-2 पर ट्रेन को रुकवाया गया। रेलवे फोर्स मौके पर पहुंच गया। महिला को ट्रेन के टायलेट से प्लेटफार्म पर उतारा गया। जहां रेलवे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। महिला के पास से मिले मोबाइल फोन और डायरी से महिला की पहचान राजबाला (59 ) पत्नी रामदिया, निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई। जीआरपी ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात महिला के परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई।

बेटे ने दर्ज करायी रिपोर्ट

हरियाणा के सोनीपत जिले के मोहाना थाने के गांव जुआ के रवि ने बताया कि उसकी मां सराय रोहिल्ला स्टेशन पर टेक्नीशियन ग्रेड-वन में नौकरी करती थी। उसकी मां कान में सोने की बाली, गले में सोने की चेन व हाथ में सोने के कड़े पहनती थीं, जो उसके शरीर पर नहीं हैं। उनकी उम्र करीब 59 वर्ष थी। उसकी सेवानिवृत्ति में सात माह का समय बचा था। बेटे ने लूट के इरादे से मां की हत्या करने का शक जताते हुए मथुरा जीआरपी थाने में जीरो एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है।

Similar News