दिन में डालते हैं कचरा रात में लगा देते आग धुएं से लोग परेशान बैठे धरने पर
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-02 08:46 GMT
भीलवाड़ा (हलचल) वार्ड नंबर 55 नोबल स्कूल के निकट नगर परिषद के कचरा स्टैंड की सफाई मांग को लेकर वार्ड क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ गए हैं इसे लेकर नगर परिषद ने सफाई अभियान शुरू किया है।
नगर परिषद के कचरा डंपिंग स्टैंड के विरोध में वार्ड नंबर 55 के नागरिक धरने पर बैठ गए इनमें से एक गोविंद शर्मा ने बताया कि यहां से कचरा पूरी तरह से नहीं उठाया जाता और शाम को शेष रहने वाले कचरे में आग लगा दी जाती है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बारे में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे परेशान लोगों ने आज नगर परिषद के खिलाफ धरना देकर यहां की व्यवस्था सुधारने की मांग की ,धरने के चलते आज नगर परिषद ने वहां सफाई अभियान शुरू किया है।