कांग्रेस विधायकों का सदन में तीसरे दिन भी धरना जारी, सोमवार को विधानसभा का घेराव
जयपुर, ) राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायकों का निलंबन एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के सामाजिक न्याय एवं नागरिकता मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों का तीसरे दिन रविवार को भी सदन में धरना जारी रहा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में सोमवार को विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा। शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान श्री अविनाश गहलोत ने एक प्रश्न के जवाब में श्रीमती इंदिरा गांधी पर टिप्पणी कर देने के बाद सदन में विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा करने एवं आसन के पास पहुंच जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए और रात भी सदन में ही गुजारी और रविवार को तीसरे दिन भी उनका धरना जारी। हालांकि सरकार के कुछ मंत्रियों की धरने दे रहे विधायकों से वार्ता भी हुई लेकिन कोई सुलह नहीं हो सकी।