चाकूबाजी मामला-: हार्डकोर अपराधी जयप्रकाश उर्फ टेणिया चार साथियों के साथ गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा कार डेंटल के संचालक अनिल यादव को उनके ऑफिस में घूसकर चाकू मारने के मामले में हार्डकौर अपराधी जयप्रकाश उर्फ टेणिया को उसके चार साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी, पटेलनगर निवासी अनिल यादव कार किराये पर देते हैं। यादव की फर्म के नाम से अज्ञात लोगों ने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फेक आईडी बना रखी है, जो ग्राहकों से आईडी के जरिये ग्राहकों से वे एडवांस पैसे ले लेते हैं और ग्राहकों को कार किराये लेने के लिए परिवादी अनिल की ऑफिस भिजवा देते हैं। इसके चलते ग्राहक अनिल के ऑफिस आने लगे। अनिल ने इसके बारे में जानकारी की तो उनके यहां इन ग्राहकों की कोई बुकिंग नहीं थी। इसे लेकर अनिल ने फेक आईडी बनाने वाले अज्ञात लोगों की जानकारी करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि आर्यन सिंह के नाम के लडक़े ने यह फेक आईडी चला रखी है। अनिल ने आर्यन सिंह का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके पश्चात 21 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे अनिल के पन्नाधाय सर्किल के पास स्थित ऑफिस पर अचानक प्रकाश टेणिया व उसके साथी आये और आते ही फेक आईडी को लेकर झगड़ा व गाली-गलौच करने लगे। प्रकाश टेणिया ने अपनी जेब से चाकू निकालकर अनिल पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू का वार अनिल के पेट में लगा, जिससे वह घायल हो गया। अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अनिल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु करते हुये आरोपितों की तलाश कर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद सभी पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें लेबर कॉलोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ टेणिया पुत्र भंवरलाल रावल, युद्धवीर सिंह उर्फ कानसिंह उर्फ कान्हा पुत्र दुर्गासिंह राठौड़, राजूसिंह पुत्र अभयसिंह राठौड़, महावीर प्रजापत पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत और गायत्रीनगर निवासी आर्यन उर्फ काका पुत्र हरदीप सिंह उर्फ बंटी सरदार सिख जाट शामिल हैं।