अवैध गारनेट को लेकर दो कार्रवाई- चार सेपरेटर मशीनें व दो डंपर जब्त, दो चालक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-23 14:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध गारनेट को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत पारोली पुलिस ने चार मशीनें, जबकि सदर पुलिस ने दो डंपर जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया है।

पारोली थाना प्रभारी ने कंवलियास के जंगल में स्थित अवैध गारनेट के ठिकाने पर दबिश दी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग गये। मौके पर चार सेपरेटर मशीनें मिली, जिन्हें पुलिस ने थाने पर खड़ा करवाते हुये अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी है। इसी तरह सदर थाना पुलिस ने बड़ा महुआ क्षेत्र से अवैध गारनेट के परिवहन में लगे दो डंपर जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया। 

Similar News