झूंठी सूचना ने करवा दी पुलिस की परेड़
भीलवाड़ा बीएचएन। फोन से मिली झूंठी सूचना ने रविवार को जहाजपुर पुलिस की परेड़ करवा दी।
हुआ यूं कि जहाजपुर के महाराणा स्कूल के पीछे ग्राउंड में बच्चे रविवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे। इस ग्राउंड के आस-पास मंदिर है। किसी व्यक्ति ने अभय कमांड सेंटर को फोन से सूचना दी कि मंदिर पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। सूचना पर जहाजपुर डीएसपी व थाना प्रभारी तुरंत ही मौके पर पहुंच गये, जहां अधिकारियों को मंदिर पर पुजारी व पूजा अर्चना के लिए आई महिलायें मिली। पूछताछ करने पर पुजारी ने पथराव से इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राउंड में बच्चे क्रिकेट खेलते हैं, जिनकी बॉल मंदिर की दीवार से टकराती है। पुजारी ने पथराव से मना किया। इस पर पुलिस ने अभय कमांड पर सूचना देने वाले व्यक्ति से फोन पर वार्ता की तो उसने पुलिस से कहा कि इस ग्राउंड में दूसरे समुदाय के बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और उनकी बॉल मंदिर की दीवार से लगती है। इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पथराव की झूंठी सूचना दे दी। हालांकि यह व्यक्ति अभी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ।