होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए भीलवाड़ा के रास्ते चलेगी वलसाड खातीपुरा स्पेशल रेलसेवा

By :  prem kumar
Update: 2025-03-01 10:29 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। आगामी होली और ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा वलसाड खातीपुरा जयपुर स्पेशल रेल सेवा किया जाएगा।रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च 25 से 27 मार्च 25 तक (04 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 से 28 मार्च 25 तक (04 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Similar News