सड़क किनारे खड़े अधिवक्ता और बेटी को बाइक से लगाई टक्कर, उलाहना देने पर चाकू से हमले का किया प्रयास

Update: 2025-03-01 09:49 GMT

भीलवाड़ा । पटेल नगर स्थित मयूर स्कूल के पास स्कूटी के साथ खड़े अधिवक्ता और उनकी बेटी को बाइक से आये तीन युवकों ने टक्कर मार दी जिससे दोनों चौटिल हो गये। इतना ही नहीं उलाहना देने पर इन युवकों ने अधिवक्ता पर चाकू से हमले का प्रयास भी किया। मौके पर जुटी भीड़ ने युवकों को पकड़ लिया। उधर घायल अधिवक्ता जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पटेल नगर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद अली कायमखानी ने बताया कि आज सुबह दस बजे वे अपनी पुत्री अलवीरा के साथ मयूर स्कूल के सामने मेडिकल स्टोर के पास स्कूटी सहित सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तीन युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आये और उनको टक्कर मार दी जिससे वे नीचे गिर गये। अधिवक्ता और उनकी बेटी को चोटें आई। अधिवक्ता कहना है कि दुर्घटना का उलाहना देने पर एक युवक ने जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से हमला किया लेकिन वे पीछे हट से बच गये। इस बीच आस पास के लोगों बीच बचाव किया। लोगों ने इन युवकों पकड़ लिया। अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने प्रतापनगर पुलिस को इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है।

Similar News