युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कुछ लोग नाजायज राशि की मांगकर कर रहे थे परेशान, सुसाइड नोट भी मिला

Update: 2025-03-01 09:48 GMT

भीलवाड़ा । शहर के शिव नर्बदा विहार कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुदकुशी से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा जिसे कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। वहीं मृतक के पिता ने भी एक रिपोर्ट पुलिस को दी जिसमें कुछ लोगों पर रवि को परेशान करने के आरोप लगाए है।

प्रतापनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि शिव नर्बदा विहार कॉलोनी में रहने वाले रवि कुमार पुत्र त्रिलोक चंद्र तेली ने बीती रात अपने मकान में फांसी लगा ली। पुलिस ने सूचना पर मौके पर जाकर शव कब्जे लिया जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच पुलिस का कहना है कि मृतक ने खुदकुशी से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था। जिसे कब्जे में लिया गया है वहीं शाहपुरा निवासी मृतक के पिता त्रिलोक चंद्र ने एक रिपोर्ट पुलिस को दी जिसमें बताया कि रवि का विवाह गायत्री पुत्री रमेश तेली के साथ पांच साल पहले हुआ था। तीन साल से रवि भीलवाड़ा में ही रह रहा है। रवि ने नर्बदा विहार में एक मकान खरीदा था। उसी मकान में वह पत्नी के साथ रहा था। साथ ही परिवादी को उसके पुत्र ने बताया कि वह ई मित्र और प्रोपर्टी का काम करता है। कुछ दिन पूर्व रवि का फोन आया। उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हूं, मुझे रूपयों की आवश्यकता है और मेरी जान को खतरा है। त्रिलोक चंद्र ने अपने बेटे रवि को शाहपुरा बुलाया। इसके बाद में रवि 20 फरवरी को शाहपुरा आया जहां उसने परिवादी को बताया कि उसकी सास न्यालू ने उसे भीलवाड़ा में मकान खरीदने के लिए कहा। इस पर पुत्र ने उसे रूपए भी दिये। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र रवि की सास ने अपने नाम से लोन करवा लिया और मकान गायत्री के नाम लिया। इस लोन की राशि के रूपए रवि ने अदा किये थे। उसकी सास ने चार लाख रुपए की लोन की राशि ली और सात लाख रुपए मकान निर्माण में लगाये। पुत्र 48 महीनों तक किश्तें जमा करवाई। त्रिलोक का आरोप है कि उसके बेटे रवि की सास न्यालू ने ईरास निवासी राजू गाडरी कुवाड़ा खान निवासी अंकुश तेली, संजय कॉलोनी निवासी नारायण तेली और भीलवाड़ा निवासी शंकर कोली से उसकी जान पहचान करवाई और कहा कि तुम्हे रूपयों की आवश्यकता हो तो इनसे ले सकते हो। ये लोग ब्याज पर रूपए उधार देते है और ब्याज भी मात्र 30 प्रतिशत लेते है। आरोप है कि इन लोगों ने रवि को बताया कि ऑन लाईन गेमिंग में बहुत फायदा होता है। तुम खेलो रूपए हम लगा देंगे। यह लालच देकर रवि को ऑनलाईन गेमिंग में लगा दिया। परिवादी व उसके पुत्र ने बताया कि गोवा केसिनो में पांच बार सट्टा खेलने के लिए उसकी पत्नी ले गई थी और पूरी रात सट्टा खेलती थी और रवि को भी साथ ले गई थी। तब रवि ने इन आरोपितों से 50 हजार रुपए उधार लिये जिसकी राशि भी उसने अदा कर दी और राजू व नारायण माली से 2 लाख रुपए लिये जो उसने चुकता कर दिये। लेकिन राजू गाडरी और नारायण माली ने रवि से नाजायज 7 लाख रुपए और ब्याज पैनल्टी की मांग की। आरोपितों ने रवि के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चाकू की नोक पर उसकी पत्नी के नाम की बाइक, आई ट्वंटी कार, सोने की चेन, कान की बाली, दो आईफोन, तीन खाली चेक, पांच-पांच सौ रुपए के तीन स्टाम्प, गाडिय़ों के सेल लेटर और कई खाली कागजों पर रवि के जबरन हस्ताक्षर करवा लिये। आरोपित रवि के घर और दुकान जाकर नाजायज रूपयों की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देते थे। जो भी रूपए और सामान होता वे छीनकर ले जाते। परिवादी का आरोप है इन आरोपिता ने षडय़ंत्र रचकर आरोपी को फंसा दिया। 30 प्रतिशत पैनल्टी का ब्याज लेते, इसे लेकर रवि बहुत परेशान था। उसने 21 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते आरोपितों के हौंसले बुलंद हो गए और इसी के चलते वे 30 लाख रुपए की मांग रवि से कर रहे थे। परेशान रवि ने अपने घर में खुदकुशी कर ली। पिता ने आरोपितों के साथ कार्रवाई के साथ ही उसके बेटे की कार, बाइक व गहने और खाली स्टाम्प, मोबाईल बरामद करने की गुहार की है। पुलिस का कहना है आरोपों की जांच की जा रही है। 

Similar News