कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ महंगा, घरेलू सिलेंडर यथावत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-03-01 03:10 GMT
दिल्ली ।मार्च माह के पहले दिन से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹6 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹6 रुपए बढ़कर ₹1803 हो गईं। पहले ये ₹1797 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 6 रुपए बढ़कर ₹1913 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1907 थे।घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ हे।