शाम की सब्जी में सड़क पर मिला महिला का गहना, जिसका हो प्रिया पान पर करें संपर्क
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-01 08:51 GMT
भीलवाड़ा। शहर की नई शाम की सब्जी मण्डी में सड़क पर महिला का गहना गिर गया जो प्रिया पान के संचालक प्रेम जी तम्बोली को मिला है। गहना जिस किसी का भी हो वह पहचान बताकर प्रिया पान के संचालक से बात कर ले जा सकते है।