भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के नागोरी गार्डन इलाके में स्थित एक मोबाइल शॉप में सोमवार की रात लगी भीषण आग से अफरा तफरी मच गई। आग पर नगर निगम के दो दमकल वाहनों की मदद से काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है लेकिन नुकसान लाखों रुपए में बताया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागोरी गार्डन स्थित वीके मोबाइल शॉप में सोमवार रात अचानक आग लग गई। इस घटना से आसपास की दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। आज की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ ही दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे जिनकी मदद से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रथम दृष्टि आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है लेकिन आकलन के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। नजदीक ही स्थित एक अन्य दुकान में भी नुकसान की बात कही जा रही है लेकिन दुकान बंद होने के कारण अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।