अजमेर हाइवे पर हादसा-: ट्रेलर में घुसा ट्रक, पंजाब के दोनों चालकों की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर रायला सरहद में ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक के एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
रायला थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ लाल गुर्जर ने बताया कि पंजाब के पठानकोट जिले के दोबड़ा निवासी चालक जीवंत कुमार 57 पुत्र मस्तराम बाल्मिकी व रमेश पाल 56 पुत्र बिसनदास आर्य ने 17 जून को ट्रक में कनार्टका के मधुर मंडी से माल का लदान किया। इसके बाद यह ट्रक पठान कोट के लिए रवाना हुआ था जो शुक्रवार अल सुबह रायला सरहद में श्री श्याम होटल के पास पहुंचा था कि आगे चल रहे ट्रेलर को चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। इससे ट्रक, ट्रेलर के पीछे जा घुसा। हादसे के चलते दोनों चालक ट्रक के केबीन में फंस गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों चालकों को बाहर निकलवाकर रायला अस्पताल भिजवा दिया। जहां जीवंत कुमार को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रमेश पाल को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। शनिवार दोपहर रमेश पाल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर दोनों चालकों के परिजन आज यहां आये। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया। शव परिजनों को सौंपते हुये पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।