आरसी व्यास कॉलोनी में वारदात-: ठेकेदार के सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, लाखों की नकदी व गहने चोरी
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की पॉश आरसी व्यास कॉलोनी में सडक़ निर्माण कार्य के ठेकेदार के किराये के मकान से चोर लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गये। मकान 11 जून से सूना था। सीसी टीवी फुटेज खंगालने पर वारदात 15 जून की रात में होने की बात सामने आई। पुलिस ने शनिवार को चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि जिले के गुलाबपुरा थाने के जयसिंहपुरा निवासी भैंरूलाल जाट महाराष्ट्र में सडक़ निर्माण कार्य के ठेकेदार है। उनकी पत्नी व बच्चे भीलवाड़ा में आरसी व्यास कॉलोनी में रहते हैं। भैंरू लाल की पत्नी की 11 जून को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए परिजन जयपुर ले गये। इसके चलते उनका आरसी व्यास कॉलोनी स्थित किराये का मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिये और अंदर रखे करीब चार लाख रुपये की नकदी, एक किलो चांदी व दो तोला सोने के जेवरात चुरा ले गये। वारदात का पता जाट परिवार के सदस्यों को जयपुर से लौटने पर चला। इसके बाद शनिवार को भैंरू लाल के भाई मोतीराम जाट ने सुभाषनगर थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।