दो भूखंडों का फर्जी पट्टा बना लिया, कब्जा छोडऩे के लिए भूखंडस्वामी को दी धमकी, केस दर्ज

Update: 2025-06-23 09:03 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हरणी महादेव रोड पर हनुमान कॉलोनी में स्थित दो भूखंडों का फर्जी पट्टा बना लेने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर निवासी दिनेश पुत्र गोपाल प्रजापत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके दो भूखण्ड 01 नपती 25 बाई 45 व नपती 25 बाई 42 हनुमान कोलोनी हरणी महादेव रोड पर स्थित है। जिस पर वह स्वयं काबिज है। इन भूखंडों पर चार दीवारी व निर्माण हो रखा है। दोनों भूखण्डी के पट्ट बनवाने के लिये नगर विकास व्यास में आवेदन लगा रखा है तथा कार्यवाही चल रही है। भूखण्डों पर बिजली कनेक्शन भी से रखा है। दिनेश का आरोप है कि आस्था रेजिडेंसी निवासी यशवन्त प्रजापत पुत्र नन्द लाल ने अन्य लोगों से मिलीभगत कर परिवादी के दोनो भूखंडों पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसके लिये वह धमकियां दे रहा है। 11 जून.2025 को आरोपित भूखण्ड पर आया और कब्जा करने का प्रयास किया। परिवादी ने उससे कहा कि यह भूखण्ड तो मेरे है। इस पर उसने कहा कि तुम्हारे भूखण्डी के कागजात मैने बना लिये हैं। तुम्हारे भूखण्डों से कब्जा हटा लेगा वरना में तुम्हारे हाथ पैर तोड़ दूंगा।

इस रिपोर्ट को परिवाद में रखकर पुलिस ने जांच की। परिवादी ने दोनो भूखण्डों के दस्तावेज पेश किये। पुलिस ने आरोपित यशवन्त प्रजापत को तलब किया तो वह हर बार नया बहाना बनाकर जांच में सहयोग करने से इंकार करता रहा। यशवन्त प्रजापत से फोन से सम्पर्क किया व मामले के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मेरे पास तो यह सौदा बेचने के लिये दीपक प्रजापत लेकर आया था । उसे बार बार तलब करने पर भी अब तक उपस्थित नहीं हुआ है। पुलिस जांच में परिवादी ने उक्त भूखण्ड का पट्टा मुरेश पिता रतन लाल धोबी निवासी भीलवाडा के नाम से पेश कर बताया कि आरोपियों ने मिलकर उक्त फर्जी पट्टा तैयार किया है। पट्टे मे सुरेश पुत्र रतन लाल धोबी का पूर्ण पता अंकित नहीं है। इस कारण उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मदनलाल सुथार के जिम्मे की है। 

Similar News